परफेक्ट आईलाइनर लगाने के लिए जानें शेप के अनुसार कैसे लगाएं बेस्‍ट तरीके से आईलाइनर

आँखों को और चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए लड़कियां आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं। अधिकांश महिलाओं को आईलाइनर लगाने का सही तरीका नहीं मालूम होता है। वे यह मानती हैं कि आईलाइनर सिर्फ एक ही तरीके से लगाया जा सकता है। इसलिए महिलाएं एक्सर पलकों के ऊपर आईलाइनर से एक स्ट्रेट लाइन खींच लेती हैं। यह कई लोगों की आंखों पर अच्छा लगता है, तो कई पर नहीं। लेकिन मुश्किल तब बढ़ जाती है जब आई लाइनर सही तरीके से ना लगे क्यूंकि ऐसा होने पर सीधा असर आपकी लुक पर पड़ सकता है। आज हम आपको आईलाइनर लगाने का सही तरीका बताते हैं जिससे आपकी ऑंखें और भी ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक दिखेंगी।
 यदिआपकी त्वचा ऑयली है तो सबसे पहले अपने चेहरे पर मौजूद तेल को किसी टिशु पेपर की मदद से साफ करले। क्योकि अगर आपकी आंखो के आस पास तेल रहा तो आपका आईलाइनर फैल सकता हैं।
 जब भी आप आईलाइनर लगाएं तो पहले एक बार एक परत आखो पर लागए ,उसके बाद दुसरी परत लगाएं। अगर आप इस तरह से आईलाइनर लगाती है तो ये आपकी आंखों पर सही से लग भी जाएगा और आप अपनी पसंद के अनुसार मोटा या फिर पतला आईलाइनर लगा सकती हैं।
हमेशा आई लाइनर आँख खोल कर लगाना चाहिए। आँखे बन्द करके आई लाइनर लगाने से वो बोहत भद्दा लगता है और आँख पर फेल भी जाता है। इससे आपकी लुक पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा।
अगर आपका आईलाइनर लगाते समय फैल जाए तो उसे ईयर बर्ड की सहायता से आसानी से साफ़ कर सकते है।
अपनी आंखो को खूबसूरत बनाने के लिए आप मसकारे का भी प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन मसकारे का प्रयोग आईलाइनर को लगाने के बाद ही करें। इससे आपकी आंखे और भी खूबसूरत लगेगी।
आंखों की शेप के अनुसार आईलाइनर लगाने से न सिर्फ आंखें खूबसूरत दिखती हैं बल्कि चेहरे की सुंदरता भी बढ़ जाती है। अपनी आंखों के शेप के अनुसार आईलाइनर लगाने से आंखें काफी खूबसूरत नजर आती हैं। आईलाइनर को स्ट्रेट लाइन में लगाने के बजाय कुछ अलग ट्राई करें। पलकों के ऊपर सही तरीके से लगाया गया आईलाइनर फेशियल फीचर की ब्यूटी को उभार देता है। आइए जानते हैं आई शेप के अनुसार आईलाइनर लगाने का बेस्ट तरीका।
बादाम शेप की आँखें: इस शेप की आंखों वाली महिलाएं किसी भी तरह से आईलाइनर लगा सकती हैं। लेकिन विंग्ड आईलाइनर बादाम शेप की आंखों पर ज्यादा अच्छा लगता है। अपनी आंखों के इनर कॉर्नर से लाइन खींचना शुरू करें और धीरे-धीरे लाइन को मोटा करें। आईलाइनर आपकी आंखों के आउटर कॉर्नर के बीच में मोटा होना चाहिए। आंखों के कोने पर विंग को हल्का सा फैला दें।
हुडेड आई: आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कैट आई बनाने की कोशिश करें। आईलाइनर को मोटा रखें। इससे आपकी आंखों का डिफिनेशन और शेप बेहतर नजर आएगा। साथ ही आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी। आईलाइनर लगाते समय बीच में इसे मोटा और कॉर्नर पर पतला रखें।
डाउनटर्न आई: डाउनटर्न आई पर बहुत साधारण तरीके से आईलाइनर लगाना चाहिए। आंखों को बड़ा और शार्प दिखाने के लिए आउटर कॉर्नर तक हल्का फ्लिक करें। मेकअप आर्टिस्ट इस तरह की आंखों को सुंदर दिखाने के लिए इनर कॉर्नर पर सिमरी आई शैडो या पेंसिल का यूज करते हैं। लोअर लैश लाइन पर न्यूड लाइनर या पेंसिल का इस्तेमाल करें।
अपटर्न आई: इस शेप की आंखों में आईलाइनर लगाते समय आउटर कॉर्नर से हल्का सा विंग दें। अपटर्न आई आमतौर पर बादाम शेप की आंखों की तरह होती है। आंखों के आउटर कॉर्नर पर अधिक ध्यान दें। लोअर लैश लाइन पर हल्के हाथों से आईलाइनर लगाएं और इनर टियर डक्ट पर बिल्कुल न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *