पटना यातायात व्यवस्था की लापरवाही ने आज फिर एक युवक की जान ले ली है। अभी-अभी खबरों के मुताबिक पटना बाईपास पर बने डिवाइडर के बीच यू-टर्न के समीप कन्हैया कुमार उर्फ सोनू नामक युवक ट्रक के नीचे आ गया।
बाजार समिति के रहने वाले कन्हैया कुमार उर्फ सोनू की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस सड़क पर यातायात के नाम पर फाइन तो वसूल करती है पर पर सुरक्षा और सुविधा के नाम पर कुछ नहीं देती।
पटना बाईपास पर रफ्तार में आती हुई एक ट्रक में कन्हैया और सोनू को हमेशा के लिए सुला दिया।
यह दर्दनाक हादसा सोनू के परिवार वालों को पर कहर बनकर टूटा है।
स्थानीय लोगो ने जम कर बबाल काटा दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।
वहीं स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है, उनका कहना है जीरोमाइल से अनिसाबाद तक सिर्फ चेकिंग के नाम पर पुलिस प्रशासन आम राहगीरों को परेशान करती है और नतीजा सिफर होता है।