EXCLUSIVE: पुलिस वसूली में व्यस्त ,अपराधी अपराध में मस्त. यही है हाल-ए-बिहार पुलिस.

(रिपोर्ट:- पीयूष प्रताप सिंह)

भागलपुर: बिहार को सुशासन के नाम से पहचान दिलाने वाले नीतीश कुमार के बिहार में बढ़ते अपराध ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है । अब सुशासन की बात बईमानी लगती है । लगातार हो रहे घटनाओं के पीछे सिर्फ सरकार को दोष देना सही नही होगा । सरकार के निज़ामों का भी यह फर्ज बनता है कि वो अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाए । बिहार में रोज़ हो रही हत्याएं, चोरी, लूट की घटनाएं बताने के लिए काफी है कि हमारी पुलिस कितनी चुस्त और एक्टिव है । लगातार बढ़ते क्राइम ग्राफ के बाउजूद पुलिस वाले चेतने के लिए तैयार नही । अपराधी आते है अपराध करते है और आराम से चले जाते है । बाद में हमारी पुलिस आती है और सिर्फ खोखा बिन कर चली जाती हैं । अपराधी पुलिस के नाक के नीचे अपराध कर के चले जाते लेकिन पुलिस के कानों पर ज़ू तक नही रेंगती ।

आंखिर जू भी रेंगे तो कैसे हमारे पुलिस वाले अपना मुख्य कर्तव्य को छोड़कर आधी रात सड़को पर वसूली करने में जो व्यस्त रहते है । इन तस्वीरों को देखिए । आप भी देखिए सुशासन बाबू । किस तरह आपके निज़ाम अपने कर्तव्य से पीछा छुड़ाकर आधी रात सड़को पर ट्रक वालों से वसूली करते नज़र आ रहे हैं ।

(वीडियो देखें ट्रक वालो से अवैध वसूली करती पुलिस)

यह सिर्फ एक भागलपुर पुलिस की बात नही अमूमन बिहार के सभी थाने और पुलिस वालों की यही कहानी है । यह तस्वीर में जो पुलिस वाले नज़र आ रहे हैं वो भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाने की पुलिस है । जो इन ट्रक वालो से पैसा वसूल रही है । लगातार अवैध वसूली से सड़कों पर ट्रको और गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं । जिससे शहर वासियों को जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह चोरों के द्वारा मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में एटीएम को काट कर 20 लाख रूपये से अधिक रूपये चोरी कर लिए गए थे। उस दिन भी मोजाहिदपुर थाना पुलिस के द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जा रही थी । जिसके बाद एसएसपी ने गस्ती में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों वर्खास्त कर दिया था। लेकिन अब फिर से अवैध वसूली जारी है। बिहार पत्रिका के टीम ने अपने कैमरे से पुलिस के ग्राउंड पेट्रोलिंग का रियलिटी टेस्ट किया जो आपके सामने है । इन तस्वीरों को देखने के बाद मन में सवाल यही उठता है कि क्या पुलिस वाले के ऐसे कर्तव्यनिष्ठा से हमारी सरकार सुशासन के दावे पर खड़ी उतरेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *