बिहार राज्य के सात शहरों में जेईई- मेन (जनवरी) की परीक्षा आज से 9 जनवरी तक चलेगी

बिहार पत्रिका/ पारस नाथ पटना

स्पेक्ट्रम संस्थान के प्रमुख दिलीप कुमार मिश्रा कुमार सौरभ एम करीम ने जी मेन के परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा है कि
JEE- Main (जनवरी) की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। अपने बिहार राज्य के सात शहरों में जेईई- मेन (जनवरी) की परीक्षा आज से 9 जनवरी तक चलेगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसके लिए राज्य में करीब दो दर्जन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं पटना के अलावा भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया तथा आरा में परीक्षा होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ एडवाइजरी जारी की है।
एनटीए ने कहा है की परीक्षा की तिथि, शिफ्ट, कोर्स तथा परीक्षा केंद्र का नाम एडमिट कार्ड में लिखा हुआ है, उसी के हिसाब से आप सेंटर पर पहुंचें। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम के वक्त पहुंचने के लिए कहा गया है। गेट क्लोजिंग टाइम के बाद रिपोर्ट करने पर सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।
पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी । सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर एंट्री दी जाएगी। 9:00 से 9:20 तक इनविजीलेटर परीक्षार्थियों को निर्देश देंगे। 9:20 मिनट पर परीक्षार्थी लॉगइन कर पाएंगे। 9:30 बजे से टेस्ट शुरू होगा। इसी तरह से दूसरी शिफ्ट के लिए 1:00 बजे से एंट्री दी जाएगी आखरी इंट्री 2:00 बजे तक मिलेगी। परीक्षा का समय प्रारंभ होते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर स्वतः प्रश्न आ जाएंगे। समय खत्म होने पर कंप्यूटर स्वतः बंद हो जाएगा। विकल्प पर एक बार क्लिक करने पर वह प्रश्न दोबारा अभ्यर्थी हल नहीं कर पाएंगे। जिन प्रश्नों को बाद में हल करना चाहते हैं, उसका भी विकल्प स्क्रीन पर आएगा। उस पर क्लिक करने पर वह प्रश्न स्टोर में चला जाएगा जिससे अपने ईच्छा अनुसार छात्र हल कर सकते हैं।
देशभर से जेईई मेन (जनवरी) की परीक्षा में शामिल हो रहे 9 लाख छात्रों को स्पेक्ट्रम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *