आज फुलवारी विधानसभा क्षेत्र पटना अन्तर्गत कर्बला में उर्स के मेला में मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी एवम पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार ने उर्स मुबारकबाद देने कर्बला उर्स मेला फुलवारी शरीफ पहुँचकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बधाई दिए।

उनके साथ वहाँ मो आफताब आलम,राजद नेता मो कौशर खान,मो रोज़ी मुखिया इत्यादि सैकड़ों राजद नेता एवं कार्यकर्ता उर्स मेला में उपस्थित हुए। इस मौके पर उदय मांझी ने सभी अल्पसंख्यक भाइयों को उर्स का मुबारकबाद के साथ भाई-चारे और स्नेह प्यार का संदेश दिए।
