पूर्व विधायक ने वंचित समाज के लिए जागृति अभियान चलाया

जमुई 1नवंबर: जमुई लोकसभा अंतर्गत जमुई जिला के सिकंदरा प्रखण्ड के पंचायत इटासागर के धमना महादलित टोला में मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के तहत मुसहर भुइयां समाज और शोषित वंचित समाज के जागृति अभियान चलाया गया,जिसकी अध्यक्षता मंटू मांझी ने किया और मुख्य अतिथि उदय कुमार मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार उदय कुमार मांझी थे।

उन्होने कहा कि आज कल पूरे बिहार में मुसहर भुइयां समाज और शोषित वंचित समाज कि स्थिति बद से बदतर हो गई है। इस का मुख्य कारण अशिक्षा है और स्थिती को सुधारने हेतु पढ़ाई लिखाई करना जरूरी है,उन्होने बच्चों एवं उनके माता पिता को प्रेरित किया और साथ साथ महागठबंधन सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी और राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया कि पूरे बिहार के साथ साथ जमुई लोकसभा का जातीय जनगणना करा कर सभी जातियों का एक जैसा दर्शाने का काम किये।
जमुई लोकसभा में भी अनुसूचित जाति समाज में मुसहर भुइयां समाज कि आबादी सबसे ज्यादा हैं यह जातीय जनगणना कराने से पता चला।इसके लिए महागठबंधन सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर मुसहर भुइयां समाज के कार्यकर्ता बिट्टू मांझी, अर्जुन मांझी, सच्चितानंद मांझी, योगेंद्र मांझी,प्रकाश मांझी,मोहन तांती,बाबालुजी,उमाशंकर जी लोकनाथ मांझी,तालू देवी,अरविंद रविदास,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।सभी ने महागठबंधन सरकार को बधाई दिया।
उदय कुमार मांझी ने सभी उपस्थित लोगों कि समस्या सुनकर सभा स्थल से ही जमुई लोकसभा अंतर्गत जमुई जिला के जिलाधिकारी से बात कर उन्हे जन समस्या से अवगत कराए। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी समस्या जैसे जमीन,मुख्यमंत्री आवास,वृद्धा पेंशन,विकलंकता पेंशन इत्यादि के निदान हेतु प्रयास करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *