पूर्व मंत्री के पुत्र समेत कई नेताओं ने ली राजद की सदस्यता

पटना।  राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में राजद प्रदेश महासचिव मधु मंजरी के  प्रेरणा से  राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता की नीतियों एवं सिद्धांतों में आस्था एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषिदेव के पुत्र मनोज कुमार ऋषिदेव, अमित कुमार पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जगदानन्द सिंह ने कहा कि जिस तरह से महंगाई, भ्रष्टाचार और समाज में नफ रत का माहौल बनाने में डबल इंजन सरकार की भूमिका है उससे आमजन पूरी तरह से तंग हो चुके हैं और ऐसा लगता है कि डबल इंजन सरकार बनाने पर नहीं बल्कि बेचने पर विश्वास करती है जिससे लाभ वाले सभी सरकारी उपक्रमों को बेचने का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। इसमें भाजपा की सहयोगी दल की चुप्पी यह साबित करता है कि इनकी भी भूमिका वैसे तत्वों के साथ है जो सबकुछ बेचकर देश को खोखला कर देना चाहती है। इस अवसर पर पार्टी के अन्य नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *