श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा संचालित “श्याम की रसोई ” के माध्यम से प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को गांधी मैदान, रेडीओ स्टेशन मैं भोजन वितरण किया जाता है पिछले कोरोंना काल से हम सभी श्याम बाबा के आशीर्वाद से ज़रूरत मंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर है।
हमारा संकल्प सदा असहाय की सहायता करना रहा है हमारा एक ही सपना भूखा सोए ना कोई अपना। श्याम हेल्थ केयर के माध्यम से प्रतिमाह स्वास्थ्य सिविर लगते है पटना के विभिन्न अस्थानो में जो की निशुल्क चिकित्सा तथा रोगों की जाँच सुलभ करियी जाती है इस संकट की बेला मैं आप सब की सायौग़ उपेक्षित है।
आज की सेवा बसंत थिरानी, चेतन थिरानी, रोहित थिरानी, उज्जवल राज, रोशन अग्रवाल ने दी।