हर हाल में निष्पक्ष व पारदर्शी होगा पंचायत चुनाव- डीएम

पटना। जिला निर्वाचन
सह जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयरहित होंगे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी की पंचायत चुनाव में महती एवं महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि मतदान दिवस को उनकी जवाबदेही मतदान दल, पीसीसीपी की मतदान केंद्र पर उपस्थिति से लेकर ईवीएम की सही स्थिति मे कार्यरत रहने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है।
उन्होंने कहा प्रत्येक पंचायत को 2 सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा पालीगंज के 23 पंचायत में कुल 46 सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को भ्रमणशील रहने  तथा सक्रिय एवं तत्पर होकर एमसीसी का प्रभावी अनुपालन कराने तथा सफ ल एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया।
सेक्टर के अतिरिक्त 175 गश्ती सह संग्रह दल, 5 जोनल मजिस्ट्रेट, एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सहित कई अन्य वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे। अरवल जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में चार चेकपोस्ट  बनाये गये  है जो महाबलीपुर के पास, अकबरपुर के पास, धोखहरा मोड तथा इमामगंज मुंगीसा गेट के पास जहां दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहनों की कड़ाई से सतत एवं प्रभावी जांच की जा रही है।
पालीगंज प्रखंड अंतर्गत कुल 207 शस्त्र में से 166 शस्त्र का सत्यापन किया जा चुका है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए शराबबंदी अभियान के तहत 11 मामले दर्ज किए गए  24  व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई तथा 84 लीटर शराब की जब्ती की गई है। अन्य मामलों में भी 93 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है तथा 12 की कुर्की की गई है। चुनाव की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष  की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 0612-2677357 तथा पालीगंज प्रखंड में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका मोबाइल नंबर 9431818005 है।
अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहेंगे। पालीगंज में 334 मतदान केंद्रों पर 29 सितंबर को मतदान किए जाएंगे जिसमें मतदाताओं की संख्या 193589 है। 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अशोक मिश्र, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था के के सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment