इवेंटॉस एंटरटेनमेंट आज अपने दस साल पुरे कर लिए हैं। कंपनी के द्वारा प्रतिवर्ष सालाना जलसा का आयोजन होता था, पर इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। पिछले एक दशक से ईवेंट व मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्यरत रहते हुए इवेंटॉस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने हर बड़े नेशनल व इंटरनेशनल ब्रांड के लिए काम किया है।
बिहार की राजधानी पटना से शुरूवात करने से लेकर, भारत के अनेक शहरों में ईवेंट के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। हाल ही में इवेंटॉस ने कोका कोला जैसे बड़े ब्रांड के लिए गुवाहाटी व कोलकाता में ईवेंट का आयोजन किया, वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी साइंस के लिए, भारत की सात राजधानियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। 12 जुलाई 2020, को इवेंटॉस अपनी दसवीं वर्षगांठ मना रहा है।
इसी सन्दर्भ में हमसे बात करते हुए इवेंटॉस के सह संस्थापक व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल रंजन ने एवेंटॉस की कुछ अहम उपलब्धियों का स्मरण कराया। उन्होंने बताया कि एयरटेल, इंडियन ऑइल, रिलायंस जिओ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अपोलो डायग्नोस्टिक, ओरिफ्लेम जैसे बड़े ब्रांड के साथ इम्पैनलमेंट और युनाइटेड नेशन संस्थान के ग्लोबल मार्केट प्लेस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना हमारी दस साल की बड़ी उपलब्धि है।
राहुल बताते हैं कि ईवेंट इंडस्ट्री में रहते हुए डिज़िटल मार्केटिंग व पब्लिक रिलेशन जैसे गतिशील क्षेत्र में भी हमने अपनी साख बनाई हैं।
आइये देखिये इवेंटॉस एंटरटेनमेंट के दस साल पर रिलीज़ ये विडियो