पटना। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नारी सशक्तिकरण को लेकर आयोजन एक कार्यक्रम में बेटियों पर कविता “क्यूँ कहते हो यारों बेटी धन पराई है” लिखने वाले और शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए बंधु इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अविनाश बंधु को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपने हाथों से मोमेंटो देकर अविनाश बंधु को सम्मानित किया।कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के साथ नारी प्रकरण विषय पर जेडी वीमेंस कॉलेज छात्रसंघ की निवर्तमान महासचिव सोनी तिवारी ने परिचर्चा की।वर्तमान परिवेश में नारियों की दशा को लेकर सोनी तिवारी द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाली प्रिया वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ही नारी कल्याण की दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करना है।समारोह में विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।