एपिरॉक ने भारत में रखी नए प्रोडक्शन और आरएंडडी सुविधा की नींव

राँची अगस्त 2025: माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर इंन्डस्ट्रीज के लिए अग्रणी प्रोडक्टिविटी और सस्टेनेबिलिटी पार्टनर, एपिरॉक एबी ने आज भारत के नासिक में नए प्रोडक्शन और आरएंडडी सुविधा की नींव रखी है। यह नई सुविधा एपिरॉक की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी भारत और दुनिया भर के ग्राहकों को हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट और समाधान उपलब्ध कराती है, जो सेफ्टी व प्रोडक्टिविटी को और मजबूत बनाते हैं।
यह नई साइट माइनिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के ग्राहकों के लिए अंडरग्राउंड और सरफेस इक्विपमेंट को डेवेलोप, इनोवेट और प्रोड्यूस करेगी। इस सुविधा में प्रोडक्शन और प्रोटोटाइपिंग के लिए बिल्डिंग्स, एक आरएंडडी लैब, ऑफिसेस और आउटडोर इक्विपमेंट टेस्ट ट्रैक शामिल होंगे। इसके 2026 की तीसरी तिमाही में संचालन शुरू करने की उम्मीद है, और आने वाले वर्षों में इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। यह सुविधा लगभग 1,75,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली होगी।
एपिरॉक की प्रेसिडेंट और सीईओ हेलेना हेडब्लॉम ने कहा, “नासिक में नई सुविधा हमारे लिए तेजी से बढ़ते और
बेहद महत्वपूर्ण भारतीय बाज़ार में अपनी मौजूदगी को और विस्तार देने की दिशा में एक अहम कदम है। यह हमारे
वैश्विक ग्राहकों को भी सहयोग प्रदान करेगी।”

एपिरॉक की प्रोडक्शन और इनोवेशन संबंधी सुविधाएँ भारत के कई स्थानों पर हैं, जिनमें नासिक भी शामिल है, और कंपनी के देश में लगभग 1,750 कर्मचारी हैं, जिनमें एक बड़ा और लगातार बढ़ता हुआ आरएंडडी ऑर्गेनाइजेशन भी है। इस साल अप्रैल में, एपिरॉक ने हैदराबाद में रॉक ड्रिलिंग टूल्स के लिए विस्तारित मैन्युफैक्चरिंग सुविधा का उद्घाटन किया, और पिछले साल कंपनी ने इसी शहर में एक इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत की थी। नासिक में यह नई साइट स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा करेगी और एपिरॉक की वर्तमान नासिक स्थित लगभग 280 कर्मचारियों की टीम में करीब 200 नए प्रत्यक्ष पद जोड़ेगी।

एपिरॉक इंडिया के प्रेसिडेंट अरुणकुमार गोविंदराजन ने कहा , “भारत में इस विस्तार को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यहाँ हमें जबरदस्त विकास की संभावना दिखाई देती है। हम इस निवेश के माध्यम से अपने स्थानीय और वैश्विक ग्राहकों के लिए प्रोडक्टिविटी और सस्टेनेबिलिटी के विश्वसनीय भागीदार बने रहने की उम्मीद करते हैं। यह नई सुविधा हमारे “मेक इन इंडिया” पहल को भी समर्थन देती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *