पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जयनगर थाना परिसर में किया गया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जयनगर थाना परिसर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा पौधारोपण किया। इस अवसर पर जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखना सभी लोगों का धर्म है। पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ रहेगा तो आमजीवन पर कोई खतरा नहीं रहेगा। मानव जीवन के लिए पर्यावरण का महत्व काफी अधिक है।

पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को अपने हाथ से एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। ताकि वह पेड़ बने और उससे आमलोगों को लाभ मिले। बता दे कि जयनगर में सुबह स्वास्थ्य के ख्याल से टहलने वाले युवाओं ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है जो काबिले तारीफ है। ऐसे युवको ने मिलकर 2 बर्ष पहले एक ग्रुप बनाया जिसका नाम मॉर्निंग वॉक ग्रुप है। फिर इन युवाओं ने कुछ अच्छा करने की ठानी। ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए हर सप्ताह में रविवार को वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया। इन युवाओं ने 71वें सप्ताह से इस पुनीत कार्य को करते आ रहे हैं।

आज जिस तरह से पर्यावरण में बेतहाशा प्रदुषण की वृद्धि हो रही है उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत इसकी शुरूआत किया गया था। पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जा रहा है और इस कार्य को निरन्तर जारी रखा जायेगा।इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं।

इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।इस अवसर पर जयनगर के थाना अध्यक्ष संजय कुमार, एएसआई अरविंद कुमार,प्रदीप कुमार, प्रशांत झा,सुमित राउत,मुकेश कुमार,अनुराग गुप्ता, दीपक सिंह, संतोष कुमार शर्मा,लक्ष्मण यादव,नबल किशोर कुमार,मोहम्मद सरफराज,पप्पू पूर्वे सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मॉर्निंग वॉक ग्रुप, जयनगर के इस नेक कार्य की चर्चा चारों तरफ सुनने को मिल रही है। हमें इस मुहिम से सिख लेकर अन्य क्षेत्रों में भी प्रयास कर अमल में लाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *