सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जन भागीदारी करें सुनिश्चित- रामकृपाल

पटना। सांसद सह अध्यक्ष जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा राम कृपाल यादव ने कहा है कि सामूहिक प्रयास एवं सकारात्मक दिशा में कार्रवाई से जिले के विकास को अपेक्षित गति मिलती है।

उन्होंने सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वे ज्ञान भवन के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। सांसद ने कहा कि दिशा विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। तंत्र को जनोपयोगी एवं प्रभावी बनाने में इस बैठक की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में सार्थक समन्वय एवं सुदृढ़ संवाद स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि बेहतर तालमेल विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। हम सबको मिलजुलकर समस्याओं का निदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी स्वयं नियमित तौर पर क्षेत्र का भ्रमण करते हैं तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं। सांसद 16वीं लोक सभा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में पूर्ण योजनाओं की संख्या 1160 है। सांसद 17वीं लोक सभा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में पूर्ण योजनाओं की संख्या 41 है।

सांसद राम कृपाल यादव की स्वीकृत योजनाएँ शत प्रतिशत पूर्ण है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य 500 से 1000 आबादी वाले बसावटों को 12 मासी सड़क से सम्पर्कता प्रदान करना है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत फेज1 में 2014-20 में व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों की उपलब्धि 411619 है। वर्ष 2022-23 में 3349 को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2021-22 में 37841 को प्रथम किस्त की राशि, 33682 को द्वितीय किश्त की राशि तथा 28328 को तृतीय किश्त की राशि उपलब्ध करायी गई है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन योजना अंतर्गत में खाद्यान्न का वितरण प्रतिशत 98 अंत्योदय अन्न योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण प्रतिशत 98 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण प्रतिशत 93 है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्ध,विधवा एवं दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसकी समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्ध पेंशन योजना के स्वीकृत लाभार्थियों की संख्या 192329 है। जीविकोपार्जन हेतु निमित कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जीविका द्वारा वित्त पोषित समूहों की संख्या 31149 है तथा वित्त पोषित ग्राम संगठनों की संख्या 2402 है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 279 आवेदनों को बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया है।

बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत प्रथम किस्त भुगतान किए गए लाभुकों की सख्या 10569, द्वितीय किस्त भुगतान किए गए लाभुकों की संख्या 8381, तृतीय किस्त भुगतान किए गए लाभुकों की संख्या 5753 एवं चतुर्थ किस्त भुगतान किए गए लाभुकों की संख्या 4290 है। इस अवसर पर सदस्य सचिव जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति सह जिला पदाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि सांसद सह अध्यक्ष के मार्गदर्शन से हमसब में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। इससे जिले के विकास को नया आयाम मिलता है।

उन्होंने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि दिशा की बैठक अब नियमित अंतराल पर हो रही है। 23 जुलाई को आयोजित बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सम्यक अनुपालन किया गया है। जिलाधिकारी डॉ सिंह ने कहा कि जनहित के मामलों के समाधान के लिए लगभग 100 पदाधिकारियों की टीम द्वारा प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को पंचायतों की जांच की जाती है तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जाती है।

इस बैठक में सांसद अमरेन्द्र धारी सिंह, विधायक संजीव चौरसिया, रेखा देवी, अनिरूद्ध कुमार, गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, अध्यक्षा जिला परिषद् कुमारी स्तुति सहित कई प्रखंडों के प्रमुख के साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment