उत्तराखंड हादसे में इंजीनियर मनीष कुमार हुआ लापता, पिछले तीन वर्षों से कर रहा था काम

पटना: उत्तराखंड हादसे में बिहार का लाल के लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया है. पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल अतंर्गत के रानीतलाब थाना के निसरपुरा गाँव मे देर रात उत्तराखंड हरिद्वार से आये फोन से मनीष के घर मे कोहराम मच गया. आसपास के कई लोग इकठ्ठा हो गये. बताया जाता है कि निसरपुरा गाँव निवासी स्व: मदन मोहन सिंह के 28 वर्षीय पुत्र इंजीनियर मनीष कुमार हरिद्वार में जोशी मठ के नजदीक ओम मेटल इंफ्राटेक पावर प्रोजेक्ट कम्पनी में काम करने के दौरान रविवार दोपहर में ग्लेशियर फटने के बाद आई तेज पानी के बहाव व मलवा में लापता हो गया हैं. वहाँ पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा था. सूचना पर लापता युवक के बड़े भाई परिजन खोजबीन के लिये हरिद्वार के लिये निकल गए हैं। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

परिजन अपने पुत्र की आस में घर के दरवाजे पर बैठ कर आने का इंतजार कर रहे हैं। परिजनों ने सरकार से मांग किया है कि हमारे पुत्र को सकुशल बरामद कर घर लौट आया जाए। लापता युवक दो भाई हैं, जिसमें वह छोटा है। उसकी शादी नौबतपुर थाना क्षेत्र के चेसी गांव में 2 महीने पहले हुई थी। वही इस संबंध में पालीगंज अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मीडिया के द्वारा सूचना मिली है कि निसरपुरा गांव के 28 वर्षीय मनीष कुमार उत्तराखंड के हादसे में लापता है हमारी टीम लापता युवक के घर पर जाकर पूछताछ कर रही है प्रशासन के द्वारा जो भी होगी मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *