पांचवें दिन भी राजधानी में चला अतिक्रमण उन्मूलन अभियान

पटना। आयुक्त कुमार रवि के निदेश पर पाँचवे दिन भी पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। अभियान पर आयुक्त की लगातार नजर है एवं उनके द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। सोमवार को पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल एवं पाटलिपुत्रा अंचल क्षेत्र में दो टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।

पाटलिपुत्र अंचल के पाटलिपुत्र गोलम्बर से नेहरू नगर तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 45 अवैध होर्डिग पोस्टर बैनर, 1 टीपर छरी गिट्टी, आठ चार चक्का लकड़ी का ठेला, एक पान गुमटी, एक कबाब गुमटी, एक टी स्टॉल एवं कबाब फू डकार्ट तथा 15 झोपड़ी को हटाया गया। इस अभियान में 77 हजार 100 रुपये दंड भी वसूले गए। पाटलिपुत्र अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान में अबतक 2 लाख 72 हजार100रुपये का दण्ड वसूला गया।

कंकड़बाग अंचल में पाटलिपुत्रा  स्पोर्टस काम्पलेक्स एवं आसपास अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 25 अवैध बैनर, पोस्टर, सैंतालीस झोपड़ी, दो ठेला, तीन मिनी हाईवा बांस बल्ला को हटाया गया तथा 6500 रुपये दण्ड वसूली की गई। आयुक्त के निर्देश पर दो फॉलोअप टीम लगातार सक्रिय है। जहां जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुन: अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी। आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा पाटलिपुत्र गोलम्बर, बिहार संग्रहालय, कारगिल चौक, पटना जंक्शन गोलम्बर, राजा बाजार, अटल पथ एवं गोला रोड के नजदीक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यातायात पुलिस द्वारा 167 वाहनों से 2 लाख 500 रुपये की राशि वसूली गई। आयुक्त के निर्देश पर एक बैठक में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। अतिक्रमण अभियान कार्य के लिए दो टीम का गठन किया गया है। साथ ही दो फॉलो अप टीम सक्रिय रहेगी तथा पुन: अतिक्रमण की किसी भी घटना से दृढ़ता से निपटेगी।

आयुक्त श्री रवि के निदेश पर डीएम डॉ सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। जिसमें अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था पटना, यातायात पुलिस अधीक्षक पटना, शीला ईरानी अपर नगर आयुक्त पटना नगर निगम, सिटी मजिस्ट्रेट सह प्रभारी दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष शामिल है। मल्टी एजेंसी अभियान में मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रुप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी करेंगे।

आयुक्त श्री रवि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पुलिस उपाधीक्षकों एवं थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अभियान का अनुश्रवण करने का निदेश दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को हेल्मेट चेकिंग एवं अवैध पार्किंग के विरूद्ध नियमित कार्रवाई करने का निदेश दिया। आयुक्त श्री रवि ने अनुमंडल पदाधिकारियों को व्यावसायिक स्थलों के नजदीक अवैध पार्किंग को चिन्ह्ति करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने नगर आयुक्त को बिल्डिंग प्लान का उल्लंघन करते हुए चलाए जा रहे अवैध प्राईवेट कंस्ट्रक्शन एवं अवैध वेंडिंग हटाने तथा मेन रोड के अवैध दुकानों को बंद कराने का निदेश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंताए पथ निर्माण विभाग को उन सभी सड़कों, जहाँ से अतिक्रमण हटाया जा रहा है उसका चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

Related posts

Leave a Comment