स्ट्रीट वेंडर्स अतिक्रमणकारी या स्वरोजगारी

पटना। प्रतिदिन शहर के सभी अंचलो मे निगम के अभियान दल द्वारा फु टपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर ठेला उठाते है एवम 500 से 5000 तक का जुर्माना वसूलते है। जो न्याय संगत नहीं है क्योकि निगम प्रसाशन के द्वारा इनके लिए अभीतक आधिकारिक रूप से कोई व्यवस्था की ही नहीं गई है कुछ जगहो पर वेंडिंग जोन बनाए भी गए है जिसमे वेंडर को बैठने के लिए बोला भी गया है परंतु निगम के तरफ  से किसी तरह का अनुमति पत्र नहीं दिया गया है जिस वजह से वेंडिंग जोन मे भी पूरी अराजकता का माहौल है।

नगर निगम के द्वारा 23800  वेंडर का सर्वे किया गया जिसमे 23200  को सर्टिफि केट ऑफ  वेंडिंग दिया गया है। कार्ड से तो 80 प्रतिशत वेंडर वंचित है इस स्थिति मे निगम के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर वेंडर को मानसिक, आर्थिक एवम सामाजिक रूप से परेशान करना कहा से न्यायोचित है इसे अविलंब रोका जाए। प्रतिनिधि मंडल मे कई सदस्य शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment