चुनाव आयोग ने जारी की नयी तिथि

पटना। सूबे के नगर निकाय चुनाव पर लगा ग्रहण अब समाप्त हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग से जारी पत्र के अनुसार सूबे में दो चरणों में निकाय चुनाव होंगे।

पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को तथा मतगणना 20 दिसंबर को वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को तथा मतगणना 30 दिसंबर को संपन्न होगा। मालूम हो कि उच्च न्यायालय द्वारा मतदान को स्थगित कर दिया गया था। उच्च न्यायालय द्वारा सिविल रिव्यू नंबर 240ध्2022 के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा गठित समर्पित आयोग का प्रतिवेदन नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि मतदान की निर्धारित अवधि एवं मतगणना का समय पूर्ववत रहेगा। प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन के निमित सभी संबंधित नगरपालिका के सभी पदों हेतु किये गये नामांन, संवीक्षा एवं अभ्यर्थिता वापसी उपरांत निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों को प्रपत्र 14 ख में आवंटित निर्वाचन प्रतीक के अनुसार निर्वाचन कराया जाएगा।

सभी संबंधित निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में लिखित रुप से तामिला कराएंगे। नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन संचालन के क्रम में आयोग द्वारा विभिन्न पत्रों के माध्यम से निर्गत निर्देश प्रभावी रहेंगे। अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से आयोग द्वारा निरुपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगा।

Related posts

Leave a Comment