शाओलिन मल्लेश फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिनको किसी को परिचय देने का मोहताज नही है।इंडिया के सबसे से खूब सूरत शहर से हैदराबाद शहर के एक मिडिल क्लास पारिवार से तालुकात रखने वाले शाओलिन मल्लेश आज फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा एक्शन मास्टर के रूप में जाने जाते है।इन्होंने अपनी फिल्म कैरियर की शुरूआत 15 वर्ष पूर्व तेलगू फिल्म “छतामनाव भवती” की किया था।
यह फ़िल्म दक्षिण भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर फिल्मो में से एक रहे है।इन्होंने इस फ़िल्म के सफलता के बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री की लगभग 80 फिल्मे में एक्शन मास्टर के रूप में काम किया है।इसके बाद भी मल्लेश का संघर्ष जारी रहा है।दो वर्ष पूर्व उन्होंने बॉलीवुड के चार फिल्मे, मराठी की चार फिल्मे और पंजाबी की एक फिल्मो का एक्शन मास्टर के रूप में अपना छाप छोड़ा है।
एक्शन मास्टर मल्लेश से हुई बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज के समय मे फ़िल्म हिट करना है तो एक्शन का होना जरूरी रहता है।जिस तरह से फिल्मो में कहानी औऱ संगीत का होना जरूरी रहता उसी प्रकार से फिल्मो में एक्शन होना अति आवश्य है।
आज के हर वर्ग के ऑडियंस एक्शन फिल्मे को काफी मात्रा में सराहना देते है।फ़िल्म में एक एक्शन फिल्म में जान ला देता है।उन्होंने बताया कि तेलगू,बॉलीवुड, मराठी,पंजाबी फिल्मो के साथ इन्होंने भोजीबुड की पंद्रह फिल्मे किया है।
पिछले वर्ष उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया था जिसमे क्रेक फाइटर और मैंने उनके सजन चुन लिया काफी हिट रहा है।बताते चले कि उन्हें वर्ष 2019 में फ़िल्म “दुल्हन चाही पाकिस्तान से पार्ट 2 “के लिए सबरंग फ़िल्म अवार्ड ने उन्हें वेस्ट एक्शन डायरेक्टर के अवार्ड देकर नवाजा था।
फ़िल्म एक्सपर्ट बताते है कि मल्लेश को आने से फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्शन जीवंत हो गया है।हर अभिनेता का यही चाहत होता है कि हमारे फ़िल्म का एक्शन मास्टर मल्लेश ही हो क्योकि एक से बढ़कर एक एक्शन स्टंट देने वाला मल्लेश ।अभिनेताओ से लेकर दर्शको के चहेते बन चुके है।
बरहाल मल्लेश इन दिनों अपनी नई फिल्म”कइसे हो जाला प्यार”का शूटिंग लखनऊ में कर रहे है।इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में अभिनेता पवन सिंह और निर्देशक जगदीश शर्मा है।