भाजपा प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के जायजा लेने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को मुंगेर पहुंचे। उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन की नेतृत्व में कुशवाहा मार्केट में बैठक आयोजित किया। इस बैठक में भाजपा नेत्री सह प्रदेश मंत्री बेबी चंकी और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शंभू ने अपने संबोधन में कहा कि मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित के लिए हम लोग तत्पर रहें । चुनाव को देखते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। शंभू ने बूथ कमेटी के मजबूती का जानकारी लिया।
उन्होंने कहा कि बूथ जीतो ,चुनाव जीतो के नारे पर हम लोग को कार्य करना है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाना है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता विश्वास के साथ अपना वोट एनडीए गठबंधन को दें। मौके पर उपस्थित भाजपा नेत्री सह प्रदेश मंत्री बेबी चंकी ने कहा कि जिले के सभी शक्ति केंद्र पर वर्चुअल एवं फिजिकल बैठक आयोजित करना है। इस तरह की बैठक में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाए। मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेंगी और तीनों का तीन सीट एनडीए के खाते में आएगी।
विवेक कुमार यादव