महिला संघ बिहार और एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पटना, महिला संघ बिहार और एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना मे आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य, युवाओं एवं वर्तमान उद्यमियों के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओ, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य मे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।

इस मौके पर महिला संघ बिहार की पूरी टीम के साथ साथ प्रदेश सचिव मनीषा मिश्रा, सृष्टि सिंह,सुनीता, इला, दीपा सुजाता, रोमी सिंह, श्वेता, राजू जी, मौजूद रही। इस तरीके के आयोजन से बिहार में महिलाओं को स्वरोजगार करने में काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि महिला संघ हमेशा से महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी। आप सभी से अनुरोध है कि आप भी अपने आस पास जरूरत मंद की मदद करे।

Related posts

Leave a Comment