नागरिकता संशोधन कानून सहित अन्य मामलों पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग नरेंद्र मोदी से किया है -एजाज अहमद

बिहार पत्रिका/पारस नाथ

पटना 27 दिसंबर 2019 : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद ने अपने वक्तव्य में केंद्र सरकार से अविलंब देश हित में देश में बढ़ते असंतोष को दूर करने के लिए CAA, NPRऔर NRC पर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा सभी दलों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाकर स्पष्ट करने की मांग की है।
इन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यह बात कह रहे हैं कि देश में वह किसी धर्म के खिलाफ कानून नहीं लाना चाहते है और उसकी ऐसी मंशा भी नहीं है तो वह स्थिति को स्पष्ट करने के लिए अविलंब देश हित में नागरिकता संशोधन कानून को स्पष्ट करने के लिए कि उन्होंने क्यों भारत के संविधान के विपरीत जाकर देश में ऐसा कानून लाया है जिससे देश मे किसी एक धर्म के भावना को ठेस पहुंचे क्या यह देश के संविधान के अनुरूप लाया गया कानून है
एजाज ने कहा कि सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी से भाजपा स्थिति स्पष्ट नहीं कर सकती इसके लिए ठोस पहल की आवश्यकता है और यह प्रधानमंत्री के स्तर से ही हो सकता है पार्टी के स्तर से भाजपा कोई भी प्रयास करें ले देश की जनता इनके प्रयासों को समझने वाली नहीं है क्योंकि भाजपा जो भी कार्य करती है वह वोट की लिए करती है देश के लिए नही और यह जब यह फंसती है तो इसे जुमला की बात बता देती है।

Related posts

Leave a Comment