केंद्रीय मंत्रियों के द्वारा देश में अराजकता का माहौल फैलाया जा रहा है – एजाज अहमद

मोहम्मद सुफियान / बिहार पत्रिका

3 फरवरी 2020 : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने आरोप लगाया कि देश में अराजकता का माहौल केंद्रीय मंत्रियों के द्वारा जहरीली बातों से फैलाया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा शपथ लेने पर कहा था की सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास लेकिन ना जाने क्यों आजकल एक धर्म विशेष के खिलाफ इनके मंत्रिमंडल के ही मंत्री हैं विषैले भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं ।और लोगो मे अविश्वास की भावना पैदा कर रहे हैं ।

एजाज ने कहा भारत के संविधान में स्पष्ट उल्लेख है कि बिना किसी भेदभाव के देश के सभी वर्गों और लोग को समुचित न्याय और उनको अधिकार दिया जाएगा लेकिन आज इसके विपरीत वातावरण का निर्माण किया जा रहा है ,यह बातें आज इन्होंने खलील पुरा में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ दिए जा रहे हैं अनिश्चितकालीन धरना के दौरान कही ।

इन्होंने ने कहा की असम में जिस तरह से भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार, कारगिल वार के हीरो मो0 सनाउलाह , असम की पूर्व मुख्यमंत्री अनवरा तैमूर सहित फौज में कार्यरत विछेन्द्र शर्मा और एल थापा के परिवार सहित बिहार और उत्तरप्रदेश से गए हुए परिवार के लोगों को एनआरसी से बाहर किया गया है उससे पूरा देश सहमा हुआ है। खासतौर से गरीब और रैन बसेरा में रहने वाले लोग जिनको कागजात तो दूर रहने के लिए सही से स्थान भी उपलब्ध नही है।

मोदी जी सबका साथ सबका विश्वास कहां गया क्या जहरीली भाषा से ही देश में विकास होगा

ऐसे लोग 70% से अधिक हैं ऐसी जनसंख्या को एनआरसी के दायरे में लाकर देश में अराजक माहौल बनाने का प्रयास चल रहा है। और खासतौर से सीएए के माध्यम से भारत के संविधान के प्रारूप 14 और21के खिलाफ लिया गया फैसला अल्पसंख्यक समाज में भय का वातावरण पैदा कर रहा है । जिससे देश में हर जगह धरना प्रदर्शन के माध्यम से लोग सरकार से ऐसे काले कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं ,लेकिन पता नहीं क्यों नफरत और उन्माद की राजनीति करने वाले देश में इसमे भी राजनीतिक लाभ देख रहे हैं जबकि इससे न सिर्फ देश मे बल्कि विश्व स्तर पर भी कहीं ना कहीं हमारी भद पिट रही है। जो देश के विकास को विराम दे रहा है अगर नरेंद्र मोदी सरकार सच में सबका विश्वास जीतना चाहती है तो ऐसे काले कानून को समाप्त करके देश में बेहतर स्वास्थ्य ,बेहतर शिक्षा और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए कार्य करनी चाहिए जिससे देश में विकास को एक आयाम मिल सके।

इस अवसर पर हम भारत के लोग के आयोजक महबूब आलम, शहनवाज आलम सोनू, मोहसिन रजा ,अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment