राज्य सरकार कोविड-19 के अलावा अन्य रोगियों के इलाज के लिए डॉक्टरों को सुरक्षा कीट के साथ सभी किलनिक को चालू कराया जाए- एजाज़ अहमद

पटना 29 जुलाई 2020:
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने प्रेस वक्तव्य जारी कर राज्य सरकार के द्वारा बिहार के सभी प्रखंड, प्रमंडल स्तरीय तथा प्राइवेट अस्पतालों में अन्य बीमारियों के इलाज के लिए सुविधा चालू कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि अप्रैल में ही राज्य सरकार ने सभी सरकारी संस्थाओं मे कार्यरत चिकित्सकों तथा प्राइवेट डॉक्टरों को इलाज शुरू करने के लिए के लिए सर्कुलर जारी किया था, लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं हो पा रहा है।

अन्य बीमारियों का इलाज लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही बंद है

उन्होंने कहा कि इसी कारण कोरोना जैसी बीमारियों के अलावा अन्य बीमारियों का इलाज लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही बंद है। गंभीर रोगी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, और लोग परेशानियों का सामना करना कर रहे हैं। जब प्राइवेट क्लीनिक और प्रखंड तथा प्रमंडल स्तरीय अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा गंभीर अन्य तरह के रोगियों का इलाज नहीं किया जा रहा है जिससे लोग इलाज के अभाव में काल के गाल में समा जा रहे हैं क्योंकि जो भी गंभीर रोगी इलाज के लिए जाते हैं उन सभी को कोविड-19 का ही मरीज मानकर इलाज हो रहा है, जिससे लोग काफी चिंतित है।

उन्होंने राज्य सरकार से एंबुलेंस की सुविधा बहाल कराए जाने की मांग की है, क्योंकि सुदूर देहाती क्षेत्र से भी लोग इलाज के लिए एक दूसरे स्थान पर आ जा सकेंगे और अपना इलाज करा सकेंगे।

पीपीइ कीट के साथ मास्क, ग्लब्स तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये

उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि अविलंब प्रखंड, प्रमंडल स्तरीय तथा प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों के साथ साथ मरीजों की रक्षा के लिए लिए अविलंब पीपीइ कीट के साथ मास्क, ग्लब्स तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। साथ ही एंबुलेंस चालको के लिए् भी यही सुविधा प्रदान कराने की मांग की है, क्योंकि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना कर रहा है, और इस बीमारी की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया सकता है कि इसमे सभी लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की हिदायत दी जा रही है। जहां डॉक्टरों के द्वारा रोगी के इलाज के समय पीपीइ कीट, ग्लब्स, मास्क तथा सैनिटाइजर का होना आवश्यक है। जिससे वह अपने साथ साथ अन्य मरीजों की भी रक्षा कर सके और सुव्यवस्थित था समुचित ढंग से रोगियों को देखने में भी सुविधा हो।

अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज अपना इलाज नहीं करवा पा रहे रहे हैं

एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में जरूरी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दवाओं, पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स और अन्य जरूरी चिकित्सीय सामानों की उपलब्धता केंद्र सरकार अविलंब बिहार में उपलब्ध कराये। जिससे बिहार में फिर से चिकित्सा सुविधा पटरी पर लाई जा सके। बिहार में सिर्फ कोविड-19 के इलाज की सुविधा होने से अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज अपना इलाज नहीं करवा पा रहे रहे हैं जिससे दूसरे बीमारी वाले लोग अकारण काल के गाल में समा जा रहे हैं इसका समाधान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ सचिव जल्द से जल्द निकालें जिससे कि रोगियों को बेहतर सुविधा इलाज में मिल सके।

जनता परेशान है और सुशासन क्वारंटाइन है: पप्पू यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *