केंद्रीय बजट दिशाहीन एवं निजी करण को बढ़ावा देने वाला है -एजाज अहमद

पटना – 1 फरवरी 2020: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद ने अपने वक्तव्य केंद्रीय बजट को दिशाहीन एवं निजीकरण को बढ़ावा देने वाला बताया।
इन्होंने ने कहा बजट में घोषणाएं तो बड़ी-बड़ी की गई हैं लेकिन इसके लिए वित्तीय प्रबंधन कैसे होगा इस पर कहीं भी चर्चा नहीं है,हद तो यह है कि रेलवे के निजीकरण की दिशा में ले जाने की ओर सरकार तेजी से कदम बढ़ रही है , जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतें पेश आएंगी और मनमाने ढंग से किराया वसूल किया जाएगा । साथ ही साथ किसानों -मजदूरों की घोषणा तो काफी की गई है लेकिन कभी भी इसे सरजमीन पर नहीं उतारा गया है।

स्वास्थ्य शिक्षा एवं आधारभूत संरचना पर कहीं जोर नहीं दिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई बजट में प्रावधान नहीं है जबकि बिना महिला- छात्राओं की सुरक्षा के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की घोषणा सिर्फ कागज तक ही सीमित रह जाएगा।

इस बीच युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने कहा कि बजट में युवाओं के रोजगार की घोषणा नहीं की गई है आज नौजवान भटकाव की दिशा में है छात्रों तथा आम जनों की बजट में खास व्यवस्था नहीं है । यह बजट पूरी तरह से छात्र नौजवानों के हितों के विरुद्ध है बजट में किसानों का भी खास ख्याल नहीं रखा गया।

Related posts

Leave a Comment