जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की ओर से संचालित मेगा मेडिकल कैम्प आज तेरहवें दिन भी जारी है।
इन कैम्पों में अबतक नौ हजार से अधिक मरीज देखे जा चुके हैं। दिन-प्रतिदिन लोगों का विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। लोग लंबी कतारों में लगकर अपना इलाज करवा रहे हैं। इन कैम्पों में डेंगू एवं मलेरिया का निःशुल्क जांच चल रहा है।
इस अवसर पर कैम्पों की निगरानी कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि पटना में दो हजार से अधिक डेंगू मरीज पाये गये हैं, लेकिन अफसोस होता है कि सरकार की ओर से डेंगू के प्लेटलेट्स की व्यवस्था नहीं है। पीएमसीएच और जयप्रभा ब्लड बैंक में भी कोई इंतजाम नहीं है। राज्य सरकार का जो भी व्यवस्था है, वह भगवान भरोसे है। हद तो यह है कि सरकारी स्वास्थ्य शिविर अखबार की सुर्खियां बनी हुई है, लेकिन जनता की नजर पप्पू यादव के मेगा मेडिकल कैम्प पर टिकी हुई है लोगों के दिलों मे बसा हुआ है।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव श्याम सुंदर, प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, शंकर पटेल, अरूण कुमार सिंह ,निरंजन कुमार कुसुम, जिलाध्यक्ष नवल यादव, महानगर अध्यक्ष दिलीप कुमार, छात्र नेता सन्नी यादव पूरी सक्रियता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं ।
जबकि डाॅ फिरोज हाशमी, डाॅ धीरज कुमार, डाॅ राकेश कुमार, डाॅ नूर आलम मरीजों को अपनी सेवा दे रहे हैं। साथ ही सहायक के रूप में आलोक खत्री, गौतम कुमार, बमबम कुमार, राकेश कुमार पंडित उर्फ मुन्ना मरीजों को दिखाने में सहयोग कर रहे हैं ।