शिक्षा पदाधिकारी ने सरकारी विद्यालय के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता विजेता को किया सम्मानित

भारत में हर वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है और इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित और सम्मानित किया जाता है। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर यह दिवस मनाया जाता है।

आमतौर पर सरकारी विद्यालय अपनी अव्यवस्था और खराब पढ़ाई एवं प्रबंधन के लिए चर्चा में रहता है लेकिन मधुबनी जिला के जयनगर प्रखण्ड अंतर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय कमलाबाड़ी पिछले कुछ महीनों से अच्छे कारणों से चर्चा में बना हुआ है और अब इस विद्यालय से पढ़ाई न होने का नहीं, बल्कि बेहतर पढ़ाई और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जा रहा है। इसका प्रभावी कारण भी है क्योंकि यहां का शैक्षणिक माहौल बदला है और उपलब्ध संसाधनों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।

मध्य विद्यालय कमलाबाड़ी में बाल दिवस के अवसर पर आज सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इस विद्यालय के छात्र अजीत चौधरी द्वारा स्टेट लेवल तरंग प्रतियोगिता के क्रॉसवर्ड श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त कर मधुबनी जिला और दरभंगा प्रमंडल का नाम रौशन करने के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। इनके साथ ही दो अन्य विद्यार्थियों को भी अन्य प्रतियोगिताओं में सम्मानजनक प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जयनगर की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम राजीव शामिल हुई। अजीत चौधरी और अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित करने के विद्यालय के प्रधानाध्यापक(प्रधानाध्यापिका) कुमारी कादम्बिनी के निर्णय को सम्पूर्ण विद्यालय प्रबंधन ने साकार रूप दिया।

मध्य विद्यालय कमलाबाड़ी में कक्षा आठ में अध्ययनरत अजीत चौधरी को आधुनिक साईकिल देकर सम्मानित किया गया वहीं सातवीं कक्षा की छात्रा अन्नु कुमारी को पेंटिंग प्रतियोगिता और प्रिंस चौधरी को स्पेलिंग प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

दीप प्रज्ज्वलित और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमारी कादम्बिनी ने बीईओ पूनम राजीव का स्वागत किया और उन्हें विद्यालय में भ्रमण करवाकर बच्चों से परिचय करवाया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार और मंच संचालन विश्वंभर कुमार ने किया।

बच्चों को सम्मानित करते हुए शिक्षा पदाधिकारी पूनम राजीव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं और सरकार द्वारा शत प्रतिशत शिक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है और बच्चों को विद्यालय भेजकर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने में अभिभावकों को भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। शिक्षाधिकारी पूनम राजीव ने मध्य विद्यालय कमलाबाड़ी के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति और सभी शिक्षकों की प्रशंसा की और इस तरह के आयोजनों से अन्य सरकारी विद्यालयों को सीख लेने की सलाह दी। विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गान से माहौल को जीवंत बना दिया। प्रधानाध्यापक कुमारी कादम्बिनी ने कार्यक्रम में अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को ससमय विद्यालय भेजें और पढ़ाई का हिसाब लें। वहीं उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को अजीत कुमार चौधरी की तरह ही परिश्रम कर पढ़ाई और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं, बेलही पूर्वी पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल, शिक्षा समिति के अध्यक्ष पूजा महासेठ, सचिव श्याम देवी, शिक्षिका रेखा कुमारी, जानकी कुमारी, इंदु कुमारी, सीता देवी, मंजू देवी, दीपमाला कुमारी, रहमत अली, विश्वंभर कुमार, टोला सेवक रीता देवी, पत्रकार सुरेश कुमार गुप्ता, घुरन दास इत्यादि ने भी बच्चों को शुभाशीर्वाद देते हुए संबोधित किया।

Related posts

Leave a Comment