75 सालों के बाद भी यदि मुसहर और भुइयां समाज पिछड़ा है तो इसका एक मात्र कारण है शिक्षा- उदय मांझी

शिक्षा हीं सामाजिक, शैक्षिक और विकास की पूंजी है. उक्त बातें राजद के पूर्व विधायक उदय मांझी ने कही.श्री मांझी सामाजिक रूप से पिछड़े मुसहर समाज के लोगों को जागृत करने हेतु जमुई लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र में मुसहर और भुइयां समाज के लोगों के विकास की बात कर रहा हूँ. मै इनके विकास के लिए अभियान चला रहा हूँ. इस समाज को पहले शिक्षा को ग्रहण करने की आवश्यकता है. आजादी के ७५ सालों के बाद भी यदि मुसहर और भुइयां समाज आज पिछड़ा है तो इसका एक मात्र कारण है शिक्षा.

यदि आप शिक्षित होंगे तो इंदिरा आवास, राशन कार्ड, बीपीएल आदि की आवश्यकता हीं नहीं पड़ेगी. आपको बीडीओ, सी ओ, डीएम, दरोगा और अन्य अधिकारी बनेंगे.
आइये सुनिए राजद नेता उदय मांझी ने क्या कहा

Related posts

Leave a Comment