ईडी की कार्रवाई राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) द्वारा चारा घोटाले मामले के आधार पर केस दर्ज किये जाने की तीखे शब्दों में आलोचना करते हुए एक सुनियोजित साजिश बताया है। राजद प्रवक्ता ने इसे राजनीतिक विद्वेष से लिया गया निर्णय बताते हुए कहा है कि जिन आरोपों के आधार पर लालू जी को पशुपालन घोटाले मामले में दोषी करार दिया गया है उसमें किसी भी केस मे मनी लांड्रिंग का आरोप नही है। इसके पहले भी उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज हो चुका है जिसमें सर्वोच्च न्यायालय उन्हें आरोप मुक्त कर चुका है। झूठे आरोपों और साजिश के आधार पर लगातार प्रताड़ना झेलने के बावजूद भी  विभाजनकारी और समाजिक न्याय विरोधी शक्तियां जब लालू प्रसाद को नहीं झूका सकीं तो अब पुनः पुराने मामले के आधार पर नये हथकंडे का इस्तेमाल कर रही है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि  विरोधी आवाज को दबाने के लिए आज जिस प्रकार ईडी , आईटी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे भारतीय संविधान और लोकतंत्र का अस्तित्व हीं खतरा में पड़ गया है।

Related posts

Leave a Comment