पटना। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में महाप्रंबधक ललित चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में ईस्ट रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कर्मचारी कल्याण से जुड़े विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा का काव्य संग्रह ‘‘प्रतीक्षा के स्वर‘‘ का विमोचन भी किया ।महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने कहा कि हम यूनियन के पदाधिकारियों एवं रेलकर्मियों की बातों को काफी गंभीरता से लेते हैं ।
पूर्व मध्य रेल की विकास यात्रा में यूनियन का सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है । महाप्रबंधक ने कहा कि हमने माल लदान, समय पालन आदि के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। हमारे औद्योगिक संबंध मधुर और सौहार्दपूर्ण रहे हैं । रेल प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रवैये के लिए कर्मचारी यूनियन का आभार प्रकट करते हुए आशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा ताकि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करें एवं पूर्व मध्य रेल को नई उंचाई प्रदान कर सकें ।
महाप्रबंधक ने कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारी कल्याण एवं कर्मचारीहित के लिए संकल्पित रहा है और इसमें कर्मचारी संगठनों का भी पूरा-पूरा सहयोग मिलता रहा है जो काफी प्रशंसनीय है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष डी के पाण्डेय ने महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी के अच्छे कार्य के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी कर्मचारियों की ओर से महाप्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि कर्मचारी मुद्दे के प्रति महाप्रबंधक ने हमेशा संवेदनशीलता दिखाई है । रेलकर्मियों से जुड़ी किसी भी मांग को महाप्रबंधक द्वारा हमेशा गंभीरतापूर्वक लेते हुए उसका समाधान किया गया । यूनियन की पहल पर प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हुए पटना से आने वाले रेलकर्मियों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने में महाप्रबंधक महोदय की भूमिका सराहनीय रही । इससे कर्मचारियों की कार्यदक्षता में भी वृद्धि हुई है ।
इसके पूर्व ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर मिथिला पेंटिंग व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया ।बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जे.के.पी. सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट