पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इरकॉन द्वारा पूरी की जा रही पूर्व मध्य रेल की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की । परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक ने परियोजनाओं तथा रेल विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया ।
समीक्षा बैठक में पावर प्वायंट प्रजेंटेशन के माध्यम से इरकॉन द्वारा पूर्व मध्य रेल में किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति से महाप्रबंधक महोदय को अवगत कराया गया। महाप्रबंधक महोदय ने पटना जं. के निकट मीठापुर के पास बन रहे आरओबी के प्रगति की समीक्षा करते हुए मीठापुर की ओर गिरने वाला छोर और पुनपुन की ओर गिरने वाले छोर को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया । इसके साथ ही महाप्रबंधक ने इरकॉन द्वारा पूरी की जा रही हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण, किउल-गया दोहरीकरण, मोकामा के पास गंगा नदी पर राजेन्द्र पुल के पास अतिरिक्त नये पुल सहित रामपुर डुमरा-टाल दोहरीकरण परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की । 71 किमी लंबे हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण का लगभग 93 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और मार्च 2022 तक इस परियोजना के शेष भाग को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । इसी तरह 124 किमी लंबे किउल-गया दोहरीकरण परियोजना को पांच भागों में बांट कर कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है ।