धीरज झा, पटना
बिहार, नालंदा, प्रखंड,थरथरी, प्रधानमंत्री आवास सहायक, ‘विकास कुमार’ को दस हजार की रिश्वत लेते हुए निगरानी ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आरोपी नालन्दा प्रखंड थरथरी का, प्रधानमंत्री आवास सहायक था । जिसने संबंधित काम के बदले परिवादी से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी ।
बताता जा रहा है कि आरोपी विकास कुमार द्वारा आवास निर्माण हेतु कराए गए कार्य के शेष राशि का भुगतान करने के लिए दस हजार रुपये की मांग की जा रही है ।
ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा दस हजार रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया । आरोप सही पाए जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर ट्रेप की कार्रवाई करने हेतु अनुसंधानकर्ता श्री ‘सर्वेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिसके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विकास कुमार को दस हजार रिश्वत लेते प्रखंड कार्यालय थरथरी, नालन्दा, के गेट के पास रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।
अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत, माननीय न्यायालय, निगरानी पटना, में उपस्थापित किया जायेग़ा ।