निरीक्षण में डीएम ने लिपिक को किया सस्पेंड

पटना। डीएम पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने अनुमंडल कार्यालय पालीगंज का नियमित निरीक्षण किया। उन्होंने आम लोगों से फ ीडबैक प्राप्त किया तथा लोक सेवा केंद्र, लोक शिकायत निवारण कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, आपूर्ति शाखा सहित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच की उनका परिचय प्राप्त किया तथा उनके दायित्वों एवं कार्यों की जानकारी ली।

डीएम डा सिंह औचक निरीक्षण पर अवर निबंधन कार्यालय बिक्रम पहुँचे एवं वहाँ आगंतुकों के लिए जन सुविधाओं, शेड, काउण्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी अनुमंडल कार्यालय पालीगंज पहुँचे एवं वहाँ निरीक्षण किया। समीक्षा के क्रम में डीएम ने पाया कि लिपिक जितेन्द्र सिंह नाजिर अनुमंडल कार्यालय पालीगंज अनधिकृत रूप से अनुपस्थित है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वे 30 जुलाई तक अवकाश पर थे परन्तु अवकाश समाप्ति के बाद भी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं। उनके बारे में यह भी बताया गया कि वे आदतन कार्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते है।

इस कारण कार्यालय कार्यों में बाधा आती है। डीएम ने कहा कि अनुमंडल का निरीक्षण एक महीने पूर्व से निर्धारित था। नाजिर श्री सिंह के अनुपस्थित रहने के कारण नजारत संबंधी मामलों की पूर्ण समीक्षा नहीं हो पाई। कार्यालय से अनधिकृत अनुपस्थिति, कार्य में लापरवाही एवं विश्रीय निदेशों के उल्लंघन के आरोप में डीएम डॉ सिंह ने नाजिर जितेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को नाजिर के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए प्रपत्र क गठित कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

डीएम ने जिला लेखा पदाधिकारी को भी निदेशित किया कि वे अनुमंडल के नजारत का गहन निरीक्षण कर शीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करें। अनुमंडल में कुल 246 जनवितरण प्रणाली की दुकानें हैं। स्वीकृत दुकानों की संख्या 262 है। डीएम डॉ सिंह ने विभागीय दिशा निदेशों के अनुसार विज्ञापन प्रकाशित कर रिक्तियों को भरने का निदेश दिया। जिलाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में वादों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई। भूमि विवाद निराकरण वाद में 42 वाद लंबित है। दाखिल खारिज अपील वाद में 12 लंबित वाद है तथा लगान निर्धारण वाद में 11 वाद लंबित है। नापी अपील वाद में 3 वाद लंबित हैं। डीएम डॉ सिंह ने लंबित वादों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment