नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 5 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

पटना। लखनऊ मंडल के अमेठी मिसरौली अन्तू स्टेशनों पर प्रीएन आई एवं एनआई कार्य के मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली 5 टे्रनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा। 29 मार्च तथा 2 अप्रैल को पटना से खुलने वाली 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी अयोध्या कैंट लखनऊ के रास्ते किया जायेगा।

27 मार्च एवं 30 मार्च को जम्मूतवी से खुलने वाली 12356 जम्मूतवी पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग लखनऊ अयोध्या कैंट वाराणसी के रास्ते किया जायेगा। 26 मार्च से 1 अप्रैल तक हावड़ा से खुलने वाली 13005 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जंघई फ ाफ ामऊ उंचाहार रायबरेली के रास्ते किया जायेगा। 26 मार्च से 1 अप्रैल तक अमृतसर से खुलने वाली 13006 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रायबरेली उंचाहार फ ाफ ामऊ जंघई के रास्ते किया जायेगा।

27 मार्च, 29 मार्च तथा 1 अप्रैल को पुरी से खुलने वाली 12875 पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जंघई फ ाफ ामऊ प्रयागराज कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *