गोंडा स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेन परिचालन में अस्थायी बदलाव

पटना। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

17 मई से 8 जून तक 12529 पाटलिपुत्र लखनउ सुपरफास्ट, 17 मई से 8 जून तक 12530 लखनउ पाटलिपुत्र सुपरफास्ट, 16 मई से 7 जून तक 15203 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस, 17 मई से 8 जून तक 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस, 16 मई से 7 जून तक 11123 ग्वालियर बरौनी मेल, 17 मई से 8 जून तक 11124 बरौनी ग्वालियर मेल, 30 मई से 7 जून तक 15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, 3 जून से 10 जून तक 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस, 31 मई से 8 जून तक 15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, 1 जून से 9 जून तक 15274 आनंद विहार रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 2 जून को15269 मुजफ्फ रपुर अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस, 4 जून को 15270 अहमदाबाद मुजफ्फ रपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 8 जून को 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 9 जून को 12558 आनंद विहार मुजफ्फ रपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 5 जून को 15655 कामाख्या श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 8 जून को 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक समापन व प्रारंभ कर तथा नियंत्रित कर परिचालित की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment