ड्रीम स्माइल डेंटल केयर ने दानापुर में आयोजित किया निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

दानापुर। फि ड्रीम स्माइल डेंटल केयर के बैनर तले दानापुर के ग्रामीण इलाके में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में मरीजों की जांच की गई डॉक्टर रोहित और डॉक्टर शबनम के नेतृत्व में लोगों को दातों के प्रति जागरूक रहने तथा ने बीमारियों के बारे में भी बताया गया।

इस अवसर पर डॉ रोहित ने बताया कि आज के दंत चिकित्सा शिविर में जो मरीज आए उसमें पान गुटखा खैनी खाने वाले मरीजों में कैंसर के शुरुआती लक्षण देखने को मिले जो काफी भयावह है। युवाओं में यह लक्षण सबसे ज्यादा है वही डॉक्टर शबनम ने बताया कि इस तरह के कैंप से लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के साथ ही साथ बीमारियों के शुरुआती लक्षण के बारे में उनको बताने का अवसर मिलता है।

वह लगातार इस तरह का कैंप का आयोजन कर रही हैं और उनका यह अभियान जारी रहेगा। सामाजिक दायित्व के तहत लोगों को निशुल्क जांच तो की ही जाती है साथ ही साथ उन्हें उपलब्ध दवाएं भी दी जाती है।

Related posts

Leave a Comment