ज्ञान रंजन मिश्रा, आरा (भोजपुर)
क्रिकेट मैच का एक ऐसा स्वरुप जिसके लिए ना हाथ में बैट की जरूरत ना ही क्रिकेट मैदान की. यह एक काल्पनिक अर्थात फैंट्सी क्रिकेट मैच है. जिसे आप मोबाइल फोन के माध्यम से बिना ग्राउंड में उतरे खेल सकते हैं. आज भारत में तमाम खेलों के लिए जैसे कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल आदि के लिए ऐसे काल्पनिक मैच इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसे मात्र डाउनलोड करने की जरूरत है.
ड्रीम इलेवन वस्तुत एक कंपनी है. जिसका मुख्यालय मुंबई में अवस्थित है. जो अपने क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट खेलने के साथ ही साथ पैसे कमाने का भी अवसर प्रदान करती है. ड्रीम 11 कंपनी की स्थापना 2008 में हर्ष जैन एवं भगवती सेठ द्वारा किया गया. इस कंपनी ने पहली बार 2012 में मोबाइल आधारित ड्रीम इलेवन लीग की शुरुआत भारत में किया. 2014 तक इस लीग में शामिल एवं खेलने वाले रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई. इसके बाद लगातार इस खेल के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ता चला गया. इस गेम के बहुत सारे फॉरमैट उपलब्ध हैं जैसे वन डे, टी-20, टेस्ट इत्यादि.
ड्रीम 11 लीग की संरचना
इस गेम की प्रकृति ऐसी है जहां एक तरफ वास्तव में दो टीमें भारत एवं बांग्लादेश कलकत्ता के ईडन गार्डन स्टेडियम में मैच खेल रही होती है. वही दूसरी तरफ ड्रीम इलेवन खेलने वाले खिलाड़ी अपनी मोबाइल फोन पर इन दोनों टीम में से किसी एक टीम पर अपना भाग्य अजमा रहे होते हैं. एक टीम सेलेक्ट करने के बाद अपने मन मुताबिक प्लेयर को उपलब्ध उन्हीं टीमों में से कैप्टन एवं वाइफ कैप्टन बनाते हैं. दूसरी तरफ वास्तव में जो जो दो टीमें ग्राउंड पर खेल रही होती है उन पर भी नजर बनाए हुए रखते हैं. ऐसा इसलिए करना पड़ता है ताकि हमने जो अपनी क्रिकेट टीम बनाई है उसके कैप्टन एवं अन्न प्लेयरो का परफॉर्मेंस भी चेक करते रहना पड़ता है.
ड्रीम इलेवन खेलने के लिए सबसे जरुरी होता है कि आपके पास मोबाइल फोन हो साथ ही आपको अपने डिजिटल अकाउंट से इसमें पैसे लगाने होते हैं. एक ही समय में बहुत सारी टीमों के बीच मैंच चल रहा होता है. आप चाहे तो एक से अधिक टीमों के ऊपर भी पैसे लगा सकते हैं. इस खेल में पैसे लगाने की रकम 15 रुपए से लेकर के 5000 एवं 10,000 तक उपलब्ध है. 15 रुपए लगा कर के चाहे तो आप एक लाख तक की रकम जीत सकते हैं और 50 रुपए से 10 लाख तक. कौन से प्लेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहता है कौन सा रैक प्राप्त करता है. उसके मुताबिक आपको रकम प्राप्त होती है. जब आपके द्वारा सेलेक्ट की गई टीमें अच्छा नहीं खेलती है तो आपको पैसा हारना पड़ता है. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला ड्रीम इलेवन का प्लेयर जिसने 15 रुपए लगाया है एक लाख राशि जीत जाता है. लाखों करोड़ों की रकम इस खेल में कमाने के साथ गवाई भी जा रही है. इस खेल में बहुत सारे दलाल भी अपनी उपलब्धता दर्ज करा चुके हैं. जो यह बताते हैं कि किस टीम में और किस प्लेयर पर पैसे लगाएं. इसके लिए वह रकम भी लेते हैं और वादा करते हैं कि हम आपको जीत दिलवाएंगे. पैसे से संबंधित सारी गतिविधियां कैश रहित अर्थात डिजिटल पेमेंट तरीके से संचालित होती है.
आज ऐसे मोबाइल फोन आधारित फैंट्सी क्रिकेट लीग के तमाम संस्करण उपलब्ध है जैसे MPL, BPL, IPL इत्यादि. आज सबसे ज्यादा लोकप्रियता ड्रीम इलेवन ने हासिल किया हैं. ड्रीम इलेवन का ब्रांड एंबेसडर ms धोनी को बनाया गया है. कुछ लोगों ने 2017 में हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की और बताया कि ड्रीम इलेवन एक प्रकार का जुआ हैं. ड्रीम इलेवन जैसी कंपनी को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी की इस गेम को खेलने में ज्ञान एवं कौशल का प्रयोग करना पड़ता है. इस गेम को वही व्यक्ति खेल सकता है जिसे क्रिकेट का ज्ञान हो साथ ही वह इसमें रुचि भी रखता हो. ड्रीम इलेवन कंपनी की वैधता बरकरार रख गया. तब से लेकर अब तक पूरे देश में युवा क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रियता हासिल की.
आज के डिजिटल युग में खेलों की प्रकृति एवं स्वरुप में काफी बदलाव आया है. लेकिन इसी क्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात जो प्रतेक युवाओं को ध्यान रखनी चाहिए , वह यह है कि आज तमाम फर्जी डिजिटल कंपनियां अपने भ्रामक विज्ञापन के माध्यम से पैसा कमाने का झांसा देकर युवाओं को गुमराह कर रही है. खेल कोई खराब नहीं होता है लेकिन सावधानी हमेशा बरतनी चाहिए. कहीं गलत तरीके से आपके डिजिटल अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर उसे प्रभावित किया जा सकता है. आटा आपको अपने डिजिटल अकाउंट के विषय में कोई भी डाटा साझा करने से पहले गंभीरता पूर्वक विचार करनी चाहिए.
#यह_आलेख_किसी_कंपनी_का_प्रचार_नहीं_बल्कि_आम_लोगों_के_बीच_जानकारी_देने_के_उद्देश्य_से_है.