संकटग्रस्त बिहारियों की सेवा के लिए तत्पर स्वयंसेवी संगठन फ्रेंडस आफ बिहारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया
बिहार पत्रिका- आज डॉ विनय कुमार उर्फ बिहारी भैया नेतृत्व में आज राजेंद्र नगर कंकड़बाग बहादुरपुर बाजार समिति इलाके में लोगों के बीच खाद्य पदार्थ पानी की बोतलें दवाइयां और दूध वितरित किए गए सीमित संसाधनों के बावजूद यह संगठन संकट की इस घड़ी में पटना वासियों के साथ खड़ा है। राजेंद्र नगर स्थित ज्ञान अपार्टमेंट में संस्था ने कैंप कार्यालय बना रखा है जहां दो दर्जन से ज्यादा परिवारों को शरण दिया गया है विगत 4 दिनों से लोगों को यहां रहने खाने और इलाज की भी समुचित व्यवस्था की गई है डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति काफी भयावह है ऐसे में पटना में जिस तरह के हालात पैदा हुए हैं उसे देखते हुए राज्य सरकार को इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया जाना चाहिए सरकार सिर्फ कागजी दावे कर रही है पर जमीनी हकीकत काफी भयावह है।समय रहते सरकार सचेत नहीं हुई तो शहर में महामारी फैल सकती है और इससे हजारों लाखों लोगों की जान जा सकती हैं