दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद को समाजसेवा के लिये मिला सम्मान

हाजीपुर, राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया।

ऑल इंडिया अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के प्रधान सचिव तथा जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा. एल बी सिंह ने वैशाली जिले के मतैया चौक पर हाल ही में कंबल वितरण और सम्मान समारोह का आयोजन किया था।

इस अवसर पर पिछड़े समाज के विकास के लिये प्रतिबद्ध 51 लोगों को सम्मानित किया गया। डा. नम्रता आनंद को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डा. नम्रता आनंद ने इस सम्मान के लिये वीर बिरसा फाउंडेशन की झारखंड की अध्यक्ष सरिता पांडेय , डा. एल बी सिंह और अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के अध्यक्ष इंद्र कुमार चंदापुरी का शुक्रिया अदा किया है।

समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। समाज सेवा का जज्बा यदि इंसान के अंदर हो तब वह किसी भी मुश्किल का सामना कर सेवा कर ही लेता है। हम तन-मन धन सभी तरह से समाज की सेवा कर सकते है। जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाया जाना बेहद जरूरी है। हमारा कर्तव्य बनता है कि सच्चे दिल से समाज की सेवा करें।सच्चे हृदय से की गयी समाज सेवा ही इस देश व इस पूरे संसार का कल्याण कर सकती है ।

उल्लेखनीय है कि डा. नम्रता आनंद को केन्द्रीय चयन समिति ने वर्ष 2004 में राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये राष्ट्रीय यूथ अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया। वर्ष 2019 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों में सम्मानित किया।

वर्ष 2020 में नम्रता आनंद ने कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन में संस्कारशाला की स्थापना की। संस्कारशाला के माध्यम से गरीब और स्लम एरिया के बच्चों का नि.शुल्क शिक्षा, संगीत, सिलाई-बुनाई और डांस का प्रशिक्षण दिया जाता है।

Related posts

Leave a Comment