डॉ लाल पैथलैब्स की ओर से छठव्रतियों के लिए पूजन समाग्री का किया गया वितरण

पटना : लोकआस्था के महापर्व को लेकर डॉ लाल पैथलैब्स की ओर से छठ व्रतियों के लिए पूजन समाग्री का वितरण निदेशक डॉ आनन्द कुमार और अंजली आनन्द ने किया इस अवसर पर डॉ आनन्द कुमार ने 500 से ज्यादा लोगो को छठ व्रतियों के बीच सूप एवं पूजा सामग्री का वितरण किया।

वही अंजली आनन्द ने कहा कि छठ बिहार का महापर्व जिसे हम सब श्रद्धा और पवित्रता से सूर्य देव कि आराधना तथा अर्घ देकर मनाते हैं। सभी को छठपूजा की बधाई देते हुए इस लोकआस्था के महापर्व में सहयोग करने और देने की अपील भी की।

सूप एवं छठ पूजन सामग्री का वितरण मंगलवार को गीतांजलि बैद्यनाथ बिहार के नजदीक, उसरी बाजार, दानापुर में डॉ लाल पैथलैब्स के द्वारा किया गया। छठ बिहार का महापर्व जिसे हम सब श्रद्धा और पवित्रता से सूर्य देव कि आराधना तथा अर्घ देकर मनाते हैं।

अंजली आनन्द ने लोगों से छठ घाट के आस – पास के इलाके को साफ – सुथरा रखने तथा लोकआस्था के इस महापर्व को बंधुता, सद्भावना के साथ मानाने की अपील की। जो इस महापर्व पर पूजन सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना पुण्य का काम है। मौके पर वर्षा रानी, सरिता कुमारी, मोनू राज, सोनू कुमार, रोहित कुन्दन डॉ लाल पैथलैब्स से जुड़े सभी लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment