कोरोना के बारे में क्या है डॉक्टर्स की सलाह, जरुर देखें, शामिल हों बिहार पत्रिका की मुहिम में

बिहार पत्रिका के लिए भानु प्रकाश की रिपोर्ट –

बिहार पत्रिका के कोरोना जागरूकता अभियान के क्रम में डॉक्टर मुकेश कुमार जायसवाल ने लोगों से कोरोना वायरस को गंभीरता से लेने की अपील की है। डॉक्टर जायसवाल ने लोगों से सरकार द्वारा जारी दिश-निर्देश का हर हाल में पालन करने का आग्रह किया है।

डॉक्टर एम के जायसवाल

डॉक्टर जायसवाल का पटना के खुसरुपुर में अपना निजी चिकित्सालय है।

डॉक्टर जायसवाल कोरोना के बारे में बताते हैं कि यह मुंह, नाक और आँखों के माध्यम से फैलता है। इसलिए हमेशा किसी भी चीज को छूने से पहले और बाद में हांथों को जरुर धोये। उन्होंने कहा कि लोगों में सबसे अधिक जागरूकता की जरूरत है। लोगों को हर हाल में मास्क पहनना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।

वे बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में और ज्यादा परेशानी है। लोगों को मास्क पहनने बोला जात है पर लोग नजर अंदाज करते हैं। मै अपने क्लिनिक में लोगों को आग्रह करता हूँ पर लोग इस बारे में चिंतित नहीं दिख रहे हैं जो दुखद है।

देश की हालात पर वे कहते हैं कि सड़कें वीरान हैं डॉक्टर्स भी परेशान है पर लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जो चिंतनीय है। वैज्ञानिकों का मत है कि शायद इसी के साथ जीना पड़े। इसलिये लोगों से आग्रह है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें।

डॉक्टर जायसवाल बताते हैं कि इस वायरस की सबसे बड़ी समस्या ये है कि ये एक व्यक्ति से सैकड़ो में फ़ैल सकती है और लक्षण भी कई दिनों के बाद दिखाई देता है।

देखें विडियो कोरोना पर डॉक्टर्स की सलाह

खबरों से रहिये अपडेट।

https://bharatpostlive.com

https://biharpatrika.in

Join our whatsapp group

बिहार पत्रिका

भारत पोस्ट

Join our Facebook group बिहार पत्रिका

 

Like our FB Page बिहार पत्रिका

Like our FB Page भारत पोस्ट लाइव

 

Follow onTwitter बिहार पत्रिका

 

Follow on Instagram बिहार पत्रिका

 

बिहार पत्रिका चैनल 

Plz Subscribe & press bell icon for any updates of channel

Related posts

Leave a Comment