सुकृष्णा कामर्स एकादमी में सम्मानित की गयी डा .तारा श्वेता आर्या


rसुकृष्णा कामर्स एकादमी में सम्मानित की गयी डा .तारा श्वेता आर्या
पटना 05 अगस्त कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट सुकृष्णाकामर्स
एकादमी ने रूबरू मिसेज इंडिया 2019 डा .तारा श्वेता आर्या को सम्मानित
किया


राजधानी पटना के बोरिग रोड स्थित सुकृष्णा कामर्स एकादमी की ओर से
एक कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें रूबरू मिसेज इंडिया 2019 डा .तारा
श्वेता आर्या को सम्मानित किया गया। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में आयोजित  रूबरू मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विजेता का ताज अपने नाम कर लियापने नाम कर लिया। वह अब फिलीपींस में होने वाले मिसेज यूनिवर्स में भारतका प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
डा .तारा श्वेता आर्या को सुकृष्णा कामर्स एकादमी के प्रबंधनिदेशक श्री सीए विनय कुमार  सीए विनय कुमार ने फूल बुके, मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया।
श्री विनय कुमार ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर परत्रों में  पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक
बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को
प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा बिहार और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय
काम को सम्मान देने के लिये वह विभूतियों को संस्था की ओर से प्रतीक
चिह्न देकर उन्हें सम्मानित करते रहे हैं।बिहार की बेटी डा .तारा श्वेता
आर्या ने बिहार का नाम रौशन किया है।
रूबरू मिसेज इंडिया 2019 डा .तारा श्वेता आर्या ने कहा कि बिहार
की प्रतिभा की गूंज देश ही नहीं, विदेशों में भी सुनाई देती है।बिहार में
प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है।बिहारी
प्रतिभा हर क्षेत्र में बेहतर है, बस ज़रूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन और
प्रोत्साहन की।बिहार तो प्रतिभा की धरती रही है। यहां के प्रतिभाशाली
छात्रों ने समय-समय पर देश-विदेश में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इस अवसर पर एच एस तिवारी , सीए विवेक कुमार , मनोज कुमार , विकास
कुमार अमृता कुमारी , बी के ठाकुर ,सीमा कुमारी एनपी मीडिया के निदेशक
पंकज कुमार समेत कई गणमान्य लोग और अकादमी के छात्र उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment