मेडिकल सर्विस सेंटर और डॉ कफील खान मिशन स्माइल फाउंडेशन के सयोंजन से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

डाक्टर कफील खान (निलम्बित प्रवक्ता बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज गोरखपुर) ने आज दिनांक 22-08-19 दिन गुरुवार को ढुबरी,असम के तिनबूंदी आइसलैंड में बाढ़ पीड़ितों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर मेडिकल सर्विस सेंटर और डॉ कफील खान मिशन स्माइल फाउंडेशन के सयोंजन से आयोजित किया .

446 मरीज़ों का नि: शुल्क जांच 

डॉक्टर और पैरामेडिकल्स की टीम जिसमें डाक्टर कफील खान , डॉ0 चन्दन शीट ,डॉ0 जॉय दास बर्मन, डॉ0सुजन कुमार घोस ,डॉ0सुभेन्दु जोयराज , डॉ0 चित्रलेखा तथा अन्य और अयोन बर्मन,लोचन मंडी (फार्मासिस्ट) द्वारा 446 मरीज़ों का नि: शुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया।

डा. कफील खान अपनी टीम के साथ ऐसी जगहों पर नि:शुल्क इलाज के साथ दवाएं देने के लिए कैंप लगा रहे हैं, जहां सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं.

ऐसे इलाकों में जहां लोगों को सुविधाओं की जरूरत है. 21 अगस्त को उन्होंने असम के धुबरी इलाके में कैंप लगाया और जरूरतमंदों के इलाज के साथ उन्हें मुफ्त में दवाएं भी दी।

23 अगस्त को फ़क़ीरगंज Iceland असम धुबरी 24 अगस्त को पाठाकाता और 25 अगस्त को नालबारी में कैंप करेंगे.

असम सरकार द्वारा फिलहाल उन्हें चार दिन तक कैंप करने की परमिशन मिली है.

डॉ. कफील ने बताया कि अगर आगे उनसे कैंप लगाने के लिए कहा जाएगा, तो वे ईसे आगे भी जारी रखेंगे.

Related posts

Leave a Comment