पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सबको प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकता- डीएम

पटना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पर्यावरण अनुकूल चुनाव प्रबंधन के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य भवनों में पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया गया।

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर अपने आवासीय कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सामान्य एवं पदाधिकारियों द्वारा समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। समाहरणालय भवन, अनुमंडल निर्वाचन कार्यालयों, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का कार्यालय, ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस, मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय, प्रखंड कार्यालयों, मतदान केंद्र भवनों में  कुल 1825 वृक्षारोपण किया गया। डीएम ने इन पौधों का उचित देखभाल करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही अवर निबंधन कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों में भी वृक्षारोपण किया गया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु हम सबको जागरूक तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 में जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत के पश्चात पटना जिले में वृहत स्तर पर काम हुआ है। वृक्षारोपण, जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार, कुंआ का जीर्णोद्धार, जैविक कृषि, सौर पैनल का अधिष्ठापन सहित सभी क्षेत्रों में पूरी तत्परता से कार्य किया जा रहा है। पारिस्थितिकीय संतुलन  में वनाच्छादन की महत्वूपर्ण भूमिका है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में वृक्षारोपण को शामिल किया  गया है ।

पटना जिला में मिशन के तहत अब तक लगभग 9 लाख 85 हजार 398 पौधारोपण किया जा चुका है। जिला राजस्व शाखा द्वारा जल संरचनाओं को राजस्व अभिलेख से मिलान करते हुए उनकी पहचान का कार्य किया जा रहा है। पटना जिला में अब तक कुल सार्वजनिक 2ए664 जल संरचनाओं को चिन्हित किया गया है जिनमें 594 सार्वजनिक जल संरचनाएं अतिक्रमित पाई गई। अब तक कुल 584 जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि शेष 10 जल संरचनाओं को भी शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा। 5 एकड़ से कम की 624 जल संरचनाओं को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जीर्णोद्धार किया जा चुका है। 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले 98 जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार लघु जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया है।

अब तक कुल 530 कुंओ का जीर्णोद्धार किया गया है एवं 753 सोख्ता का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मनरेगा अंतर्गत अब तक कुल 15 चेक डैम का निर्माण किया जा चुका है। नये जल स्त्रोतों के तहत मुख्यत: नये तालाबों का निर्माण का कार्य किया जा रहा है। भवनों के छत के वर्षा जल संचयन हेतु संरचना का कार्य सोख्ता की तरह भू.जल रिचार्ज किया जाना है परंतु इसका क्षेत्रफ ल एक सोख्ता के अपेक्षा काफ ी अधिक होता है। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण समसामयिक विषय है। इसके लिए जन जागरूकता उत्पन्न करना आवश्यक है।

Related posts

Leave a Comment