पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र में घर घर भ्रमण कर गरूड़ ऐप के माध्यम से निर्वाचकों का आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण का कार्य करें।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि नए निर्वाचकों विशेषकर युवा मतदाताओं के लिए सुनहरा मौका है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17 प्लस वर्ष के युवाओं के लिए अग्रिम आवेदन की सुविधा दी गई है। 1 अक्टूबर को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही हो वे भी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। एपिक आधार लिंकिंग पर प्रकाश डालते हुए डीएम डॉ सिंह ने कहा कि आधार की गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचकों की पहचान स्थापित करना और निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों को अधिप्रमाणित करना है। किसी भी परिस्थिति में आधार विवरण को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। यदि निर्वाचकों से संबंधित जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करनी अपेक्षित हो तो आधार विवरण को अनिवार्यत: हटा या ढक दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता के पंजीकरण हेतु चार अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गई है।
प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी,1 अप्रैल,1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। नये प्रावधानों के अनुसार अब मतदाताओं को साल में चार बार मतदाता सूची में नाम शामिल करने का मौका मिलेगा। इसके लिए ऑनलाईन फ ार्म भी भरा जा सकता है अथवा बूथ लेवल ऑफि सर बीएलओ या वोटर सर्विस सेन्टर से सहायता ली जा सकती है और जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फ ार्म भरने की प्रक्रिया को भी काफ ी सरल कर दी गयी है।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जिले में सभी विधानसभाओं में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ द्वारा मतदाताओं से घर घर जाकर उनके आधार नंबर प्राप्त कर उनकी प्रविष्टि एवं प्रमाणीकरण गरुड़ ऐप के माध्यम से की जा रही है।