डीएम ने सर्व शिक्षा अभियान तथा प्रधानमंत्री पोषण योजन में प्रगति का लिया जायजा

पटना। जिला पदाधिकारीए पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए पदाधिकारियों को संबोंधत कर रहे थे। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि विद्यालयों का सफल संचालन तथा योजनाओं का सफ ल क्रियान्वयन सुनिश्चित करना सभी पदाधिकारियों का दायित्व है। इसके लिए सभी को प्रतिबद्ध रहना होगा।

बैठक में डीएम डॉ सिंह द्वारा 25 अप्रैल 2022 की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। जिले के शैक्षिक परिदृश्य, नामांकन, शिक्षकों की संख्या, सर्व शिक्षा अभियान का क्रियान्वयन, कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय का संचालन, प्रधानमंत्री पोषण योजना के संचालन की स्थिति, खाद्यान्न उठाव, समग्र शिक्षा, शौचालय, छात्रवृत्ति, पोशाक, साईकिल, मेधावृत्ति योजना, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम समावेशी शिक्षा छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम, इ. संबंधन पोर्टल के माध्यम से निजी विद्यालयों के ऑनलाइन प्रस्वीकृति शिक्षा का अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, शिक्षक प्रशिक्षण, विद्यालयों में असैनिक कार्य सहित विभिन्न पहलुओं पर प्रगति की समीक्षा की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 4776 विद्यालय है जिसमें 4045 प्रारंभिक, 269 माध्यमिक तथा 462 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है।

प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या 14202 है। डीएम डॉ सिंह द्वारा निर्देश दिया गया कि प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक बच्चों के नामांकन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए रणनीति बनाकर उसका क्रियान्वयन करें। पूरे जिले में पीएम पोषण योजना से आच्छादन हेतु एवं आच्छादित विद्यालयों की संख्या 3149 एवं 3033 है। डीएम डॉ सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पेयजल के कारण पीएम पोषण योजना में प्रभावित 31 विद्यालयों की सूची पंचायतवार उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा की। समीक्षा के उपरांत पाया कि नामांकन लक्ष्य 3700 का 87 प्रतिशत है। डीएम डॉ0 सिंह ने प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्षों एवं शौचालयों का निर्माण तथा विद्युतीकरण कार्य में प्रगति ला कर इसे ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने विद्यालयों में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु डेडिकेटेड व्यवस्था करने का निदेश दिया। डीएम डॉ0 सिंह ने सभी पदाधिकारियों को विद्यालयों का नियमित तौर पर औचक निरीक्षण करने का निदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *