संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कराएं बेहतर सुविधा-डीएम

पटना। डीएम सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि सुदृढ़, विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जरूरतमंदों के इलाज के प्रति सभी को संवेदनशीलता प्रदर्शित करनी पड़ेगी।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में डीएम डॉ सिंह ने स्वास्थ्य क्षेत्र की गतिविधियों की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफ रल अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों तथा जिला अस्पताल में ओपीडी एवं आईपीडी संचालन, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, प्रसवपूर्व देखभाल की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक निदेश दिया।

डीएम ने विभिन्न मानकों पर सबसे अच्छा एवं सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पाँच प्रखंडों की गतिविधियों का जायजा लिया। मई 2022 में रोगियों हेतु ओपीडी संचालन में पुनपुन, मोकामा, पंडारक, अथमलगोला ने बेहतर प्रदर्शन किया है। खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखण्डों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को डीएम ने चेतावनी दी तथा स्थिति में तुरत सुधार लाने का निदेश दिया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सभी प्रखण्ड प्रथम तिमाही में एएनसी में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें। डीएम डॉ सिंह ने संस्थागत प्रसव में शीघ्र सुधार लाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इसे प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव के दौरान सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए सुरक्षा के हर मानक का ध्यान रखा जाए। डीएम डॉ सिंह ने विधिवत रूप से आशा चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निदेश दिया। वर्तमान में 3461 लक्ष्य के विरूद्ध 3098 आशा कार्यरत है। 363 आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया जाना है।

डीएम डॉ सिंह ने ई संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन से चिकित्सकीय परामर्श का विधिवत प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया। कोविड टीकाकरण में प्रथम डोज में पटना जिला की उपलब्धि 83 प्रतिशत है जबकि राज्य की उपलब्धि 81 प्रतिशत है। द्वितीय डोज में पटना जिला की उपलब्धि 88 प्रतिशत है जबकि राज्य की उपलब्धि 86 प्रतिशत है। डीएम डॉण् सिंह ने डेंगू एवं चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए नियमित तौर पर फ ागिंग कराने का निदेश दिया।

डीएम डॉ सिंह ने निदेश दिया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में नियमित रूप से चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। पदस्थापित व प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ  अपने अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहें। प्रतिदिन पूर्वाह्न 10.30 बजे जिला द्वारा जूम मिटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मी एवं ऑन ड्यूटी चिकित्सकों की उपस्थिति ली जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने कालाजार से बचाव हेतु गठित जिला टास्क फ ोर्स की बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *