सीपीओ की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता-डीएम

पटना। जिला दण्डाधिकारी पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट परीक्षा 2022 स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ प्रबंधन हेतु स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, सहायक पर्यवेक्षकों सह स्टैटिक दण्डाधिकारियों, जोनल दंडाधिकारियों सह सहायक समन्वय पर्यवेक्षकों, सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संघ लोक सेवा आयोग के अनुदेशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए 27 स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, 27 सहायक पर्यवेक्षकों सह स्टैटिक दण्डाधिकारियों तथा 10 जोनल दण्डाधिकारियों सह सहायक समन्वयक पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम डॉ सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि आयोग की परीक्षाओं का निष्पक्ष और सहज संचालन सुनिश्चित करने में स्थानीय निरीक्षण अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व यानि प्रथम पाली 09.50 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली 01.50 बजे अपराह्न के बाद परीक्षा उपकेन्द्र के परिसर में प्रवेश की एवं उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल व कमरा छोडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा अवधि में स्थानीय निरीक्षण अधिकारी लगातार परीक्षा हॉल व कमरों का निरीक्षण करते रहेंगे तथा वीक्षकों के कर्तव्य निर्वहन पर भी सतत निगरानी रखेंगे। सभी प्रतिनियुक्त जोनल दण्डाधिकारी सह सहायक समन्वयक पर्यवेक्षक अपने सम्बद्ध परीक्षा उपकेन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। इस परीक्षा के सफ ल संचालन हेतु सन्नी कुमार सौरव वरीय उप समाहत्र्ता पटना सह अपर प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष पटना को समुचित सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में नोडल पदाधिकारी के रूम में नामित किया गया है। अपर जिला दण्डाधिकारी विधि व्यवस्था पटना के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना उक्त परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।

डीएम डॉ सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा की गरिमा एवं महत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों को प्रतिबद्ध एवं तत्पर रहना होगा। कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *