पटना। इंटरमीडिएट परीक्षा के शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर सहित कई अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर शांति व्यवस्था तथा कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु सीसीटीवी, वीडियोग्राफ ी तथा वीक्षक द्वारा किए जा रहे वीक्षण कार्य का जायजा लिया तथा फ ीडबैक प्राप्त किया। बांकीपुर गल्र्स स्कूल में 1300 परीक्षार्थी हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2022 का आयोजन 1 फ रवरी से 14 फ रवरी तक निर्धारित है। इस परीक्षा में जिला अंतर्गत 84 केंद्रों पर 78961 परीक्षार्थी है। जिसमें छात्रों की संख्या 40791 तथा छात्राओं की संख्या 38170 है । विज्ञान संकाय में 38610, कला संकाय में 33527, वाणिज्य में 6715 परीक्षार्थी हैं। पटना सदर अनुमंडल में 41653 परीक्षाथीर्, पटना सिटी अनुमंडल में 11178, दानापुर अनुमंडल में 10164, बाढ़ अनुमंडल में 7019, मसौढ़ी अनुमंडल में 4873, पालीगंज अनुमंडल में 4074 परीक्षार्थी हैं।कुल 84 केंद्रों में 42 केंद्र छात्र के लिए तथा 42 केंद्र छात्रा के लिए है । पटना सदर अंतर्गत 40 केंद्र, पटना सिटी अंतर्गत 14 केंद्र, दानापुर अनुमंडल अंतर्गत 12 केंद्र ,बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत 7 केंद्र, मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत 5 केंद्र,पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत 6 केंद्र हैं। इस परीक्षा में 4162 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमें 1832 महिला शिक्षक तथा 2330 पुरूष शिक्षक हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए 4 परीक्षा केंद्रों को आदर्श केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, जेडी विमेंस कॉलेज बेली रोड पटना, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग है।
Related posts
-
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने... -
पटना जीपीओ और कॉपर टिकट पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा माई स्टाम्प का विमोचन
पटना, 21 नवंबर 2024:बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने गुरुवार (21 नवंबर 2024) को...