पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विकास मित्र के स्वीकृत पद 506 हैं जिसके विरुद्ध कार्यरत विकास मित्र की संख्या 488 है। रिक्त पद 18 है। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 23 पद के विरुद्ध 20 प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कार्यरत हैं। कार्यालय में 8 क्लर्क एवं 3 अनुसेवी है। कल्याण कार्यालय के तहत 5 विद्यालय हैं। जिलाधिकारी द्वारा कर्मियों के सेवापुस्त / आगत पंजी /निर्गत पंजी /कर्म पुस्तिका/ इंडेक्स रजिस्टर रक्षी पंजी का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य मे प्रगति लाने हेतु उप विकास आयुक्त को सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अभियंता के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला स्थापना के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को सभी कार्यालयों मैं संचिका /अभिलेखों के रखरखाव एवं संधारण हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त रिचि पांडे, जिला गोपनीय प्रभारी सुभाष नारायण जिला कल्याण पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
सम्राट जरासंध की जयंती धूमधाम से मनाई गई
पटना सिटी 12 नवम्बर 2024:जरासंध भवन के तत्वावधान मे मगध सम्राट श्री जरासंध भगवान का जयंती... -
मानवाधिकार संरक्षण करना सामर्थ्यवानों का उत्तरदायित्व है :विशाल दफ्तुआर
एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी वेल विशर शुरु HSIW की टेस्टिंग लांच गया से वैश्विक स्तर की संस्था... -
तुलसी विवाह के अवसर पर लिट्रा पब्लिक स्कूल में हुआ वृक्षारोपन
पटना,संवाददाता। देवोत्थान एकादशी और तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में लिट्रा पब्लिक स्कूल, मौजीपुर मुख्य ब्रांच में...